नमस्कार दोस्तो, क्या आपका भी ये प्रश्न है कि Email id kya hoti hai (ईमेल आईडी क्या है), email in hindi, Email ID कैसे बनाएं? ईमेल आईडी में क्या लिखते हैं? Mera email id क्या काम आता है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए, आज आपके सारे सवाल दूर हो जाएंगे ।
Table of contents (विषय सूची)
- 1 Email full form(ईमेल का पूरा नाम)
- 2 Email id kya hoti hai (ईमेल आईडी क्या है)
- 3 Email id ka use kya hai (ईमेल आईडी क्या काम आती है)
- 4 Email id kitne type ki hoti hai(ईमेल आईडी कितने प्रकार की होती है)
- 5 Gmail (जीमेल) :
- 6 Yahoo की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
- 7 Microsoft की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
- 8 Business ईमेल आईडी कैसे बनाएं
- 9 Email Id (Gmail) बनाने की विशेषताएं
- 10 निष्कर्ष
- 11 FAQs
Email full form(ईमेल का पूरा नाम)
दोस्तो Email ka full form होता है – इलेक्ट्रॉनिक मेल । आसान शब्दों में कहूं तो इंटरनेट के द्वारा भेजा जाने वाला पत्र/खत (डाक) ।
Email id kya hoti hai (ईमेल आईडी क्या है)
ईमेल आईडी एक प्रकार की आपकी खत आईडी है, जो की एक नाम से एक ही बार बनाई जा सकती है, जैसे आपका मोबाइल नंबर एक होता है, वैसे ही ईमेल आईडी भी एक ही बार बनती है। हां आप अलग अलग नाम से हजारों बार ईमेल आईडी बना सकते है, अगर आपको जरूरत है तो ।
जैसे पहले आपने email id बनाई – abcde@email.com
अब आप दोबारा इसी नाम से ईमेल आईडी नही बना सकते आप नए नाम से बना सकते है जैसे
Abcde1@email.com या Abcde01@email.com या theabcde@email.com या abcdexyz@email.com
कहने के बात ये है दोस्तो की सभी अक्षर(words) समान नही हो सकते, जब भी आप नया ईमेल आईडी बनाओगे तो आपको कोई ना कोई अक्षर अलग रखना होगा या कोई अक्षर घटाना या बढ़ाना होगा तभी आप नई ईमेल आईडी बना सकते हो ।
ईमेल आईडी से आप कुछ सेकंड में ही दुनिया के किसी भी कोने में अपना mail (खत) भेज सकते हो बस आपके और सामने वाले के पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए (email id kya hoti hai) ।
Email id ka use kya hai (ईमेल आईडी क्या काम आती है)
दोस्तो जैसा की मैने आपको ऊपर बताया ईमेल आईडी आपका संदेश भेजने के काम आती है । ईमेल आईडी से आप text संदेश के साथ साथ फोटो, वीडियो, ऑडियो, Zip फाइल, अपनी कोई सीक्रेट फाइल, PDF फाइल भी शेयर कर सकते हो, आप बड़ी साइज की फाइल भी भेज सकते हो 25MB तक की ।
आमतौर पर अन्य सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक की तुलना में ईमेल को काफी सुरक्षित माना जाता है और ये सब आप फ्री में कर सकते हो(email id kya hoti hai) ।
Email id kitne type ki hoti hai(ईमेल आईडी कितने प्रकार की होती है)
वर्तमान में कई सारी कंपनी ईमेल सर्विस प्रदान करती है, जिनमे गूगल, याहू, माइक्रोसॉफ्ट, रेडिफ्मेल, आदि।
जीमेल(Gmail)
अगर सबसे बड़ी ईमेल कंपनी की बात की जाए तो गूगल की Gmail (जीमेल) वर्तमान समय में सबसे बड़ी ईमेल कंपनी है । अगर आपके पास android मोबाइल या टीवी है तो Gmail आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगी । क्योंकि जीमेल से आप यूट्यूब, गूगल मैप, ये सब आसानी से कर सकते है (email id kya hoti hai)।
याहू मेल (Yahoo mail)
यह काफी पुरानी कंपनी है पर आज कल इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है ।
आउटलुक मेल(outlook mail)
माइक्रोसॉफ्ट की एक मेल सर्विस है जो की विंडोज डिवाइस(लैपटॉप, PC) में ज्यादा काम ली जाती है और बिजनेस कंपनीज इसका उपयोग ज्यादा करती है ।
रेडिफ्मेल(Rediffmail)
यह एक भारतीय कंपनी है जो लोकप्रिय तथा विश्वसनीय है यह Rediff.com की सर्विस है | इसका भी यूजर की संख्या काफी है | लोग इस सर्विस का भी उपयोग धड़ले से करते है (email id kya hoti hai) |
चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं :
Gmail (जीमेल) :
Gmail kya hai(जीमेल क्या है)
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया gmail, गूगल की मेल सर्विस है जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल (Gmail full form – google mail) है।
यानी कि गूगल के द्वारा भेजा जाने वाला खत और आज के समय में जीमेल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। मेल भेजने के अलावा जीमेल का उपयोग बहुत सारी वेबसाइट और app में लॉगिन इन करने के लिए भी किया जाता है(email id kya hoti hai) ।
Gmail Id बनाने के लिए जरूरी चीजे
ईमेल आईडी बनने के लिए आपको सामान्य जानकारी जीमेल में भरनी पड़ती है उसके बाद ही आप खुद की ईमेल आईडी बना सकेंगे और यह इनफार्मेशन निम्न है –
Full Name: जिस का ईमेल आईडी बनाया जाता है उसका ओरिजिनल नाम और उसका ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी में देना होता हैं।
Date Of Birth: आपको अपनी DOB याद होनी चाहिए।
Photograph: आपके पास आपका एक फोटो होना चाहिए, आप चाहे तो बिना फोटो के भी जीमेल आईडी बना सकते है ।
Mobile Number: जब आप ईमेल आईडी बनाओगे तो आपसे एक मोबाइल नंबर और एक पहले से बना हुआ ईमेल आईडी पूछा जायेगा इन दोनो का इस्तेमाल अगर आपकी ईमेल आईडी कभी आप से डिलीट हो गई या फिर आप उसका पासवर्ड भूल गए हो और उसका पासवर्ड नया बनाना चाहते हो तो आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड रीसेट करने का OTP भेजा जाता है ।
ध्यान दे – अगर आपके पास पहले से ईमेल आईडी नही है तो आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही नई आईडी बना सकते हैं।
अलग और नया नाम: आपको ईमेल आईडी बनाने के दौरान अपना है कि अलग और नया नाम (यूनीक यूजरनेम) सेलेक्ट करना होता हैं। क्योंकि एक ही नाम के काफी लोग होते है इसलिए सबका अलग अलग यूजरनेम होता है।
अलग पासवर्ड (यूनिक पासवर्ड): इन सभी चीजों के अलावा आपको अपनी ईमेल आईडी का यूनिक पासवर्ड बनाने के लिए भी कहां जाता है जिसमें करैक्टर, सिंबल, नंबर्स और अल्फाबेट के अक्षर होने अनिवार्य हैं।
उदाहरण – AB@123xyz@
अब इस पासवर्ड में कैपिटल और small (छोटी abc or बड़ी abc) दोनो आ गई, इसके साथ स्पेशल शब्द (@- at the rate) आ गया, और गणित के नंबर भी आ गए ।
इस तरह का पासवर्ड सबसे सुरक्षित माना जाता है । कुछ लोग अपना पासवर्ड 12345 या 67890 ऐसे लिखते है जबकि ये बहुत गलत है, हैकर्स ऐसे पासवर्ड बहुत जल्दी हैक(चुरा) कर लेते है और आपका सारा डाटा, आपकी जानकारी चोरी कर सकते है । इसलिए हमेशा अच्छा पासवर्ड लगाए और अपना पासवर्ड किसी को ना बताएं और हर किसी जगह ना लिखें (email id kya hoti hai)।
बहुत सारे लोग अलग अलग Gmail id बनाने के लिए अलग अलग नाम, अलग अलग date of birth, or अलग अलग मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल करते है ।
पर हमारी सलाह है कि जब भी आप अपना मुख्य Gmail id बनाए तो सही जानकारी देकर बनाए बाकी के जीमेल आईडी आप चाहे तो कैसे भी बना सकते है(email id kya hoti hai)।
नेटफ्लिक्स, Zee5, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, मूवीज, वेब सीरीज फ्री में देखे, डाउनलोड करें ⬇️
नई मूवीज, वेब सीरीज फ्री में देखे Pikashow apk — download (click here)
जीमेल आईडी कैसे बनाये (Gmail id kaise banaye)
आप जीमेल आईडी अपने फोन और लैपटॉप दोनों से बना सकते हैं फोन में जीमेल आईडी बनाने के लिए Gmail ऐप को ओपन करें और लैपटॉप में जीमेल आईडी बनाने के लिए गूगल या क्रोम ब्राउजर खोलकर सर्च बार में Gmail टाइप करें
- यदि आपके PC/लैपटॉप में जीमेल नहीं है तो आप अपने डिवाइस में ब्राउज़र ओपन करें और यहाँ Gmail सर्च करें।
- सर्च करने पर प्राप्त हुए पहले रिजल्ट पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इस पेज में आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Create Account के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प आ जायेंगे, इसमें आपको For myself के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो गया होगा।
- इसमें आपको अपना First name और Last name डालना है।
- इसके बाद आपको एक Username बनाना है। ध्यान रखें की आपने जो Username बनाया है वो कोई और उपयोग न करता हो।
अब आपको एक पासवर्ड बनाना है। इस पासवर्ड में कुछ अंग्रेजी अक्षर जैसे- abc, कुछ चिह्न जैसे-@%$#, कुछ नंबर जैसे 123 होने आवश्यक हैं।
- पासवर्ड बनाने के बाद आपको Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Verify करने के लिए एक मोबाइल नंबर डालना होगा। ध्यान रहे की आपके द्वारा डाला गया नंबर चालू होना चाहिए।
- इसके बाद आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- आपको ये OTP दिए गए विकल्प में दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और Recovery Email Address डालकर अपनी Date Of Birth और अपना Gender डालना है।
- अब आपको Next के विकल्प पर क्लिक करके Yes I’m in के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने प्राइवेसी के बारे में लिखा आएगा, यहाँ आपको I agree के विकल्प पर क्लिक करना है (email id kya hai)।
- अब जीमेल पर आपकी ईमेल आईडी बन चुकी है, अब आपको अपना नाम या फोटो बदलना है तो यहाँ पर आप आसानी से बदल सकते हो।
- अब आप अपनी ईमेल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं(email id kya hoti hai)।
फोन से Gmail कैसे बनाए (mobile se gmail kaise banaye)
सबसे पहले जीमेल की ऐप ओपन करें।
अब आप “Google (Gmail)” पर क्लिक करें।
अब आपको “Create account” पर क्लिक करना होगा।
अब आप अपना “First Name” और “Last Name” लिखे उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना करना होगा।
अब आपको अपनी “DOB” और “Gender” को सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आप फिर से नेक्स्ट के आप्शन पर क्लिक करें।
अब आप यहाँ पर अपनी “Gmail Id” चुने उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक क्लिक करें।
अब आपको अपनी Gmail Id का “Password” रखना होगा और पासवर्ड रखने के बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने आख पेज शो हो जायेगा जिसमे लिखा होता है की आपको गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है इस जीमेल के साथ। अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो आप “Yes I’m In” पर क्लिक करें और नहीं तो फिर आप “Skip” पर क्लिक कर सकते हैं।
अब आपके सामने गूगल की तरफ से जीमेल का “Privacy and Terms” का पेज शो हो जायेगा आप ये पेज पढ़ना चाहे तो पढ़ सकते हैं नही तो सीधा “I Agree” पर क्लिक करें।
अंत में अब आपका जीमेल बन कर तैयार हो चूका अब अब आप किसी को भी अपनी जीमेल से मेल कर सकते है (email id kya hoti hai) ।
जीमेल में 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कैसे करे (Gmail two step verification in Hindi)
दोस्तो आप अपनी जीमेल आईडी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन भी ऑन कर सकते है इससे जब भी आप अपनी जीमेल आईडी में लॉगइन करेंगे तो आपको आपका पासवर्ड इंटर करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जब आप अपना ओटीपी डालेंगे तभी आप अपनी जीमेल आईडी में लॉगिन कर सकते हैं जीमेल की सुरक्षा के लिए यह सबसे अच्छा फीचर है आप इसे ऑन कर सकते हैं
Gmail में 2 स्टेप वेरिफिकेशन करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी आप अपनी जीमेल की 2 स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल कर सकते हैं और इस प्रोसेस को करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करना होगा ताकि आपको सारे स्टेप्स समझ आ सके।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Gmail के डैशबोर्ड में जाना होगा और उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
Step 2.अब आपको Manage Your Google Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3. इस पेज पर आने के बाद आपको बाईं तरफ बहुत ही सारे विकल्प दिख जायेंगे। लेकिन टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के लिए आपको केवल Security के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 4. Security के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको एक पेज शो हो जायेगा जैसे कि आप ऊपर इमेज में देख रहे है। इस पेज में आपको तभी टू स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प शो हो जायेगा जब तक कि आप इस पेज को स्क्रॉल करके नीचे नहीं लाओगे और जब आपके सामने 2 Step Verification का विकल्प शो हो जायेगा तो उसके आड़ आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 5. टू स्टेप वेरिफिकेशन को रखने के लिए अब आपको Get Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 6. Get Started के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप redirect हो जायेंगे Gmail के लॉग इन पेज पर redirect हो जायेंगे और इस लॉग इन पेज में आपको केवल पासवर्ड देना होगा और उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 7. अब आपके सामने ऐसा पेज शो हो जायेगा और यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और उसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 8. अब आपको एक OTP आया होगा उस नंबर पर जो आपने टू स्टेप वेरिफिकेशन के समय रखा था। जब वह OTP आपको आएगा तो उसके बाद आपको वह OTP यहाँ पर दाल कर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 9. अब आपको इस पेज पर Turn On के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्योंकि इस विकल्प के माध्यम से ही आपका 2 स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल हो जायेगा (email id kya hoti hai)।
Gmail में विकल्पों का मतलब
दोस्तों अगर आप ईमेल आईडी को ओपन करते होंगे तो आपको लेफ्ट हैंड साइड में कई सारे अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देते होंगे और शायद आप में से बहुत ही कम लोगों को इन सभी ऑप्शन के उपयोग के बारे में पता होगा या फिर आपने इनमें से ज्यादातर किसी ऑप्शन का उपयोग के बारे में जाना होगा यदि आपको ईमेल आईडी में दिए जाने वाले ऑप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं चलिए अब मैं आपको आगे ईमेल आईडी में दिए जाने वाले ऑप्शन का यूज़ और उनके बारे में जानकारी बताते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक से जरूर पढ़ें।
1. Profile
अपनी जीमेल आईडी ओपन करने के बाद हमें इसके होम इंटरफेस पर अनेकों ऑप्शन देखने को मिल जाते है और यहां पर आप को सबसे टॉप राइट कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकन या फिर प्रोफाइल का सेक्शन देखने को मिल जाता है आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग करके अपनी ईमेल आईडी बदल सकते हो। मतलब कि अगर आपने अपने डिवाइस में एक से अधिक ईमेल आईडी लॉगिन किया होगा तो आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग करके जिस भी ईमेल आईडी का उपयोग करना चाहो उसे आसानी से कर सकते हो।
2. Inbox
जब हमें कोई सामने से हमारी ईमेल आईडी पर कोई भी मेल करता है तो वह ईमेल हमें अपने इनबॉक्स सेक्शन में दिखाई देता है। अगर आपको देखना है कि आपको कोई मेल आया है या फिर नहीं तो आप सबसे पहले इनबॉक्स वाले सेक्शन को चेक करें यहां पर सभी आए हुए मेल आपको दिखने लगेंगे।
3. Starred
मान लीजिए आपको किसी ने महत्वपूर्ण इमेल किया है या फिर कोई महत्वपूर्ण जानकारी ईमेल पर शेयर की है और आपको उसे बार-बार ओपन करना होता है परंतु रोजाना कई सारे मेल आने की वजह से हमारे महत्वपूर्ण इमेल सबसे नीचे चले जाते है और हमें उसे ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और अगर ऐसे में आप चाहते हो कि आप जिस ईमेल को चाहो उसे बार-बार जब चाहो तब इंसटैंटली ओपन कर सको तो आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते हो।
आपको प्राप्त ईमेल पर स्टार का सिंबल दिखाई देगा और आप इस वाले सिंबल पर क्लिक करके इस वाले विकल्प के जरिए जब चाहो तब अपने महत्वपूर्ण ईमेल को इंस्टेंट ओपन कर सकते हो।
4. Sent
जीमेल आईडी में दिए जाने इस वाले ऑप्शन का उपयोग हम अपने सभी प्रकार के सेंड किए गए मैसेज और ईमेल आईडी के स्टेटस को देख सकते है। मान लीजिए अभी-अभी आपने किसी को ईमेल किया है और आप जानना चाहते हो कि आपने उसे ई-मेल किया है या फिर नहीं तो ऐसे में आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और आपको यहां पर आपने जितने भी ईमेल किए होंगे उसकी लिस्ट दिखाई देगी। यह लिस्ट आपके द्वारा सेट किए गए ई-मेल की ही होगी।
5. Drafts
मान लीजिए आपके पास अभी इंटरनेट कनेक्शन नहीं है परंतु आपके पास समय भी नहीं है कि आप इंटरनेट आने तक का वेट करो तो ऐसे में आप ड्राफ्ट वाले ऑप्शन का उपयोग करके पूरा ईमेल लिख सकते हो और जिसे आप ईमेल करना चाहते हो उसका ईमेल आईडी भी यहां पर डाल सकते हो।
आप इस वाले ऑप्शन का उपयोग रेडी टू ईमेल तक का करने के लिए कर सकते हो और जैसे ही आप चाहो उसे सेंड कर सकते हो। बेसिकली ड्राफ्ट वाले ऑप्शन का उपयोग हम अपने द्वारा लिखे गए या फिर किसी को भी भेजने से पहले ईमेल का दोबारा से डिटेल चेक करने के लिए ड्रॉप में सेव कर सकते है और आप जितना भी चाहो उतना मेल ड्राफ्ट में सेव रख सकते हो और जब चाहो तब इसे सामने वाले को ड्रॉप मैसेज सेंड कर सकते हो (email id kya hoti hai)।
6. Important
आपको जीमेल आईडी वाले ऑप्शन में इंपोर्टेंट वाले सेक्शन भी देखने को मिला होगा। इस वाले सेक्शन में ज्यादातर इंपोर्टेंट ईमेल इनबॉक्स में ना आकर इसमें सुरक्षित होते है।
मान लीजिए आपका कोई क्लाइंट है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसका ईमेल आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है और पहले भी वह ईमेल आपको कर चुका है तो आप उसके ईमेल आईडी को इंपॉर्टेंट वाले सेक्शन में ऐड कर सकते हो और आप इसे करने के लिए बस जिसका ईमेल आईडी चाहते हो उसका ईमेल आईडी सेलेक्ट करे और ड्रैग एंड ड्राफ्ट के जरिए उसके मेल को इंपॉर्टेंट वाले सेक्शन में ड्रॉप कर दीजिए। इसके अलावा इस वाले सेक्शन में हमारे द्वारा सब्सक्राइब किए गए महत्वपूर्ण ई-मेल भी आते हैं(email id kya hoti hai)।
7. Chats
जब जीमेल आईडी को लांच किया गया था तब इसमें बेहद कम फीचर हुआ करते थे परंतु इसमें समय के साथ-साथ काफी ज्यादा बदलाव और नए फीचर को ऐड किया गया।
आप ईमेल आईडी का उपयोग केवल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए ही नहीं बल्कि आप चाहो तो इसे एक चैट ऐप के रूप में भी उपयोग कर सकते हो। दिए गए चैट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप जिस भी व्यक्ति के साथ चाहो उसके साथ जीमेल आईडी में चैट कर सकते हो और उसके सभी चैट स्टेटस को भी देख सकते हो। यहां पर हमें बेसिकली चैट करने का ऑप्शन देखने को मिल जाता हैं(email id kya hoti hai)।
8. All Mail
इस प्रकार के वाले सेक्शन में ज्यादातर प्रमोशनल ईमेल हमें देखने को मिलते है। अब आप सोच रहे होगे कि प्रमोशनल ईमेल क्या होता है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल ज्यादातर एडवरटाइजिंग के लिए भी ईमेल किया जाता है और जितने भी एडवरटाइजिंग रिलेटेड ईमेल होते है वे सभी ऑल इमेल वाले सेक्शन में ही आते है।
अगर आपको देखना हो कि आपको कोई भी प्रमोशनल ईमेल आता है या नहीं तो ऐसे में आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके खुद देख सकते हो कि आपको किस प्रकार के और कौन-कौन से प्रमोशन ईमेल इस वाले सेक्शन में प्राप्त होते हैं(email id kya hoti hai)।
9. Spam
जैसा कि हम सभी लोग भली-भांति जानते है गूगल अपने सभी प्रकार के प्लेटफार्म और सर्विस इसको सिक्योरिटी रखना चाहता है और अपने यूजर को बेस्ट और इंटरनेट सिक्योरिटी से संबंधित बेस्ट ऑप्शन उपलब्ध कराता है। बेसिकली सेक्शन में हमें सभी प्रकार के स्पैमिंग ईमेल देखने को मिल जाते है।
गूगल को जो भी लगता है कि यह एक ऑथराइज ईमेल नहीं है तो वह आपके ईमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए इस प्रकार के ईमेल को स्पैम वाले सेक्शन में अपने आप ऐड कर देता है और आपको डायरेक्ट इनबॉक्स में कोई भी स्पैमिंग ईमेल देखने को नहीं मिलता जिससे आपकी जीमेल आईडी की अकाउंट सुरक्षा काफी हद तक बढ़ जाती हैं(email id kya hoti hai)।
मगर कभी-कभी कुछ बिजनेस ईमेल भी हमें स्पैमिंग मेल वाले सेक्शन में देखने को मिल जाते है परंतु ज्यादातर यह हमारे जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए ही स्पैमिंग ईमेल को इस वाले सेक्शन में ऐड करता है और यह सब कुछ ऑटोमेटिक गूगल के सिस्टम के जरिए किया जाता है। अब अगर आपको पहले से ही पता होगा कि स्पैमिंग वाले मैसेज ईमेल हमें इस वाले सेक्शन में प्राप्त होते है तो आप खुद सोचो कि कोई भी गलत स्टेप आप अपनी तरफ से नहीं उठाओगे इसीलिए गूगल ने इस वाले सेक्शन को भी अपने जीमेल आईडी सर्विस में ऐड किया हुआ है(email id kya hai)।
Gmail से ईमेल कैसे भेजे
अगर आपके पास आपका इमेल आईडी बन कर तैयार हो चुका है तो नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करके आप किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है। किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने से पहले आपके पास उसका ईमेल आईडी होना चाहिए। अगर आपके पास मेल आईडी है तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
सबसे पहले आपको जीमेल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिसका लिंक mail.google.com हैं। अगर आपके पास Gmail की app है तो app को open करना होगा।
इसके बाद बाईं तरफ ऊपर मौजुद “Compose” के बटन पर क्लिक करना है। तभी आपके पास न्यू मैसेज का बॉक्स खुलेगा।
इस बॉक्स के “To” में आपको उस व्यक्ति का ईमेल आईडी लिखना है जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं।
उसके बाद आप किस विषय पर मेल भेजना चाहते हैं अर्थात मेल भेजने का कारण क्या है उसे एक लाइन में “सब्जेक्ट” में लिखना हैं।
इसके बाद मैसेज के विकल्प में आपको अच्छे से मैसेज लिखना है। अपनी मेल को विस्तार से लिखकर सेंड के बटन पर क्लिक करना हैं।
अगर आप “Photo“ या “File” अपने मेल के साथ अटैच करना चाहते है तो उसके लिए सभी प्रकार के विकास पर नीचे दिए गए हैं।
“Send” के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका ईमेल सीधे उस व्यक्ति के ईमेल के इनबॉक्स में चला जाएगा।
If you want to watch Adult and hot content of Tiktok then you can Try Tiktok 18 . This is a modified version of Tiktok with Adult content. People above 18 years can download this App. Swipe, watch and enjoy. Tiktok 18 is also known as Tiktok 18+
Yahoo की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
Yahoo में ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
आपको याहू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
अब याहू के लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आगे आपको क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा आप इसमें पूछी जा रही जानकारी को ध्यान से भर दे।
फॉर्म को भरने के बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
ऊपर बताए गए प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद Text me a Verification Code का ऑप्शन मिलेगा और आप इस पर क्लिक कर दें।
अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और आप ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
इसके बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार से आपका याहू मेल में अकाउंट बन जाता है(email id kya hai)।
Microsoft की ईमेल आईडी कैसे बनाएं
माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे निम्न स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
अब यहां पर क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा इसमें पूछी जा रही जानकारी को भर दे।
अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन पर भी क्लिक कर देंगे।
अब आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा और आप ओटीपी को वेरीफाई कर ले।
ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही आपका माइक्रोसॉफ्ट में अकाउंट बन जाएगा(email id kya hai)।
Business ईमेल आईडी कैसे बनाएं
बिजनेस ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है और उन्हें फॉलो भी करना है।
बिजनेस मेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी का चुनाव करें।
अब आप ऑफिशियल वेबसाइट में सबसे पहले अपना अकाउंट बना ले।
बिजनेस मेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी में अकाउंट बनाने के बाद लॉगिन करें।
मेल सर्विस के ऑप्शन का चुनाव कर ले।
अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आपको यहां पर उसे ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा।
आप अपनी वेबसाइट भी यहां पर ऐड कर सकते हैं।
अब एक यूनिक बिजनेस मेल यूजरनेम का चुनाव कर ले।
यहां पर पूछी जा रही कुछ अन्य जानकारियों को ध्यान से भर दे।
अब अपने अकाउंट का वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
बस आपका अकाउंट इतने प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद बनकर तैयार हो जाएगा(email id kya hai)।
Email Id (Gmail) बनाने की विशेषताएं
दोस्तों चलिए अब मैं आपको ईमेल आईडी (Gmail) की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में भी बता देते है और इसकी जानकारी को आप नीचे ध्यान से पॉइंट के माध्यम से पढ़ें।
ईमेल आईडी का इस्तेमाल पूरी तरीके से सिक्योर होता हैं।
आप अपनी ईमेल आईडी का इस्तेमाल मोबाइल और अपने कंप्यूटर दोनों में ही कर सकते हो।
ईमेल आईडी में आपको 15 जीबी तक का क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलता हैं।
आप अपने ईमेल आईडी का यूज करके अपना कोई भी डाक्यूमेंट्स, कोई भी फाइल, कोई भी टेक्स्ट, फोटो एवं वीडियोस आसानी से भेज सकते हो।
ईमेल आईडी से हम 1 मिनट के अंदर अंदर किसी को भी ईमेल टाइप करके भेज सकते है और यह बिल्कुल फ्री में होता हैं(email id kya hai)। Tiktok 18+
निष्कर्ष
आज के इस लेख में email id kya hai, Email Id Kaise Banaye की जानकारी विस्तार से प्रदान की हुई है और मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी और सहायक सिद्ध हुई होगी और आप बड़ी ही आसानी से अब ईमेल आईडी भी बनाना सीख गए होंगे(email id kya hai)।
यदि आपके मन में आज के इस लेख email id kya hai से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल या फिर किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने की जिज्ञासा है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है एवं लेख पसंद आने पर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले।
FAQs
ईमेल आईडी से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न :
-
Q. मेरी ईमेल आईडी क्या हैं?
ईमेल आईडी एक इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जिसके जरिए आप इलेक्ट्रॉनिक मेल किसी के भी दूसरे ईमेल आईडी यूजर को फ्री में भेज सकते हो।
Q. Email kya hai ईमेल क्या है?
Email का अर्थ होता है इलेक्ट्रोनिक मेल । यानी की एक प्रकार से इंटरनेट के द्वारा भेजा जाने वाला पत्र(खत) ।
Q. ईमेल आईडी क्या है (Email id kya hai) ?
यदि आप किसी को ई मेल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक आईडी (ID) की आवश्यकता होती है। इसे ही ईमेल आईडी कहते है । अगर आप किसको मेल भेज रहे है तो ये आप अपनी ईमेल आईडी के द्वारा ही भेज सकते हो ।
Q. ईमेल आईडी में क्या लिखते हैं?
जिसे Email ID कहा जाता है। उस Email Id के माध्यम से ही आपकी पहचान होती है। Email Id आप अपने नाम से या फिर अपने व्यवसाय के नाम से भी बना सकते हैं। जैसे xyzcompany@gmail.com जब आप Gmail Account पर कुछ इस तरह की Id Create करते हैं तो इसे Email ID कहा जाता है।
Q. Email ID कैसे बनाएं?
Email id kya hai, ईमेल आईडी कैसे बनाए, ये सारी जानकारी हमारे इस लेख में दी है, इसलिए ऊपर ध्यान से पढ़े ताकि आपको ईमेल आईडी बनाने में मदद मिले ।
Q. मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं?
मोबाइल में आसानी से ईमेल आईडी बनाने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए इससे आपको बहुत आसानी होगी।
Email id kya hai in hindi ?
दोस्तों ईमेल का अर्थ होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल । इसे आप इंटरनेट के जरिए भेजा जाने वाला पत्र(खत) भी कह सकते हैं ।
Q. मेरा ई-मेल पता क्या होना चाहिए?
ईमेल पता सेट अप करने का सबसे बढ़िया तरीका है बिना नंबर के अपने पहले नाम और अंतिम नाम का उपयोग करना । उदाहरण के लिए, jack.smith@domain.com। आप केवल अपने पहले आद्याक्षर या अंतिम आद्याक्षर का भी उपयोग कर सकते हैं जैसे कि jacks@domain.com या jsmith@domain.com
Q. ईमेल आईडी कितने अंक का होता है?
आप चाहे उतने अंको का ईमेल बना सकते है, पर 6 से 12 अंको का ईमेल सही रहता है और देखने में प्रभावशाली भी लगता है ।
Q. ई-मेल क्यों जरूरी है?
ईमेल व्यापार संचार का एक महत्वपूर्ण तरीका है जो तेज, सस्ता, सुलभ और आसानी से दोहराया जाने वाला है । केवल एक व्यक्ति हजारों लोगों को एक साथ जानकारी भेज सकता है।ईमेल व्यवसाय या व्यक्तिगत उपयोग के लिए संवाद करने का एक तेज़, सस्ता और सुलभ तरीका है।इसके साथ साथ ईमेल आईडी से आप बहुत सारी ऐसी वेबसाइट और ऐप्स भी उपयोग कर सकते है, जिन पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होता है
।
Q. ई मेल कितने प्रकार होते हैं?
ई-मेल के दो प्रकार ये है पॉप-आधारित ई-मेल (POP-based E-Mail) और वेब-आधारित ई-मेल (Web-based E-Mail)
Q. हम ई-मेल का उपयोग क्यों करते हैं?
एक साथ एक या एक से ज्यादा लोगो को कोई जानकारी और सूचना भेजने हेतु ।
Q. ई मेल से क्या लाभ है?
ई-मेल सूचनाओं के आदान-प्रदान और साझा करने का बहुत ही उपयोगी साधन हैं। यह संचार की अन्य विधियों; जैसे डाक, कोरियर, टेलीफोन आदि की तुलना में बहुत ही सस्ती विधि हैं।
Q. मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल?
मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉग इन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें। आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP मंगवाकर भी अपना पासवर्ड बदल सकते है ।
Q. अंकों का अच्छा पासवर्ड क्या होता है? पासवर्ड कितने नंबर का होना चाहिए?
प्रत्येक पासवर्ड कम से कम 8 वर्णों का होना चाहिए । जितना लंबा, उतना अच्छा। अपरकेस अक्षरों, लोअरकेस अक्षरों और संख्याओं के मिश्रण का उपयोग करें। बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए, आप आमतौर पर स्पेशल करैक्टर (@ या & या $ आदि) का भी उपयोग कर सकते हैं।
Q. एक अच्छा पासवर्ड कौन सा है?
एक अच्छा पासवर्ड कुछ करैक्टर जैसे कॉमा, कुछ चिन्ह जैसे फीसदी का, छोटा अक्षर, बड़ा अक्षर, संख्या आदि से मिलकर बना होना चाहिए. अपने पासवर्ड को जितना संभव हो सके, उतना लंबा रखें. इससे साइबर अपराधी के लिए आपके पासवर्ड का पता लगाना बहुत मुश्किल होगा
Q. ईमेल आईडी कहाँ उपयोग होती है (Email id uses in Hindi) ?
ईमेल आईडी का उपयोग आप किसी को मेल करने में कर सकते हैं, इसका प्रयोग आप अपने डिवाइस में उपयोग होने वाले एप्प में कर सकते हैं, ईमेल के द्वारा आपको कोई संपर्क भी कर सकता है। यह आपके किसी फॉर्म के आवेदन में उपयोग की जा सकती है।
Q. जीमेल का फुल फॉर्म क्या है (What is Gmail full form in hindi) ?
जीमेल फुल फॉर्म ( Gmail Full Form ) – गूगल मेल ( Google Mail ) होता है | जो गूगल के द्वारा ईमेल सर्विस के लिए मुफ्त सुविधा है |
Q. ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है ?
Electronic Device से भेजे गए मेल को ईमेल कहते हैं और जीमेल गूगल की एक सर्विस है जो हमें मुफ्त में ईमेल आईडी बनाने और ईमेल भेजने की सुविधा देती है, इसलिए गूगल की मेल सर्विस से बनाई गयी मेल को जीमेल कहते हैं।
Juwa 777 is best for those who want to enjoy their time. But the most interesting thing is that this app will provide you with money as a bonus. In this app, you can play different types of amazing games. You can also enjoy premium rewards and features by winning the initial stages of the game.
You will be provided with essential features and items free of cost. It will help you to improve your concentration ability. You will be able to improve your IQ by playing games. And the best part is it will pay you real money for playing. Amazing, isn’t it?
This app is an Andrelanine shot for your brain, giving it immense happiness. It can be downloaded and used on all Android phones and tablets.
So download juwa 777 and play games to get bundles, premium features, cash prizes, different gifts, and many more exclusive prizes for free. The best advantage of this platform is that it gives you the best chance to earn passive income.