INDIA ka match kab hai (Bharat ka match kab hai) 2023 पूरी लिस्ट यहां पढ़े – नमस्कार दोस्तो, क्रिकेट तो जैसे हमारी जान बन गया है, भारत का शायद की कोई व्यक्ति ऐसा हो जिसको क्रिकेट देखना पसंद ना हो । क्रिकेट सिर्फ खेल ना रहकर हमारी भावनाएं बन गया है, जब हमारी भारतीय क्रिकेट टीम की जीत होती है तो पूरा देश झूम उठता है वही अगर हमारी टीम हार जाए तो मन बहुत उदास हो जाता है ।
साल 2023 में इंडिया की टीम सबसे पहले श्रीलंका से 2-1 से टी20 सीरीज जीत चुकी है, इसके बाद वनडे सीरीज भी टीम इंडिया ने 3-0 से जीती।
न्यूज़ीलैण्ड से टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती और टी20 सीरीज 2-1 से जीती।
सबसे आखिरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की टीम से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीत चुकी है, और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 2-1 से जीत चुकी हैं। अब ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के बाद आईपीएल 2023 खेला जायेगा और इसके बाद टीम इंडिया अपना अगला मैच खेलेगीं।
क्रिकेट प्रेमियों को कोई भी क्रिकेट सीरीज शुरू होने से पहले ही उसकी व्याकुलता से प्रतीक्षा होती है । आज हम ऐसे ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2023 में होने वाले भारत के सभी मैचों की लिस्ट लेकर आए हैं तो चलिए देखते है IPL 2023 के बाद INDIA ka match kab hai :-
Table of contents (विषय सूची)
जून में INDIA ka match kab hai
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के बाद और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद इंडिया की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जो इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 7 जून 2023, बुधवार को केंसिंग्टन ओवल, यूके में खेला जायेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक 5 दिवसीय टेस्ट मैच होगा, जो 7 जून से 11 जून तक चलेगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
मैच – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
दिनांक – 7 जून 2023, बुधवार से 11 जून 2023 रविवार
स्थान – केंसिंग्टन ओवल, इंग्लैंड
जुलाई – अगस्त में INDIA ka match kab hai
वेस्टइंडीज बनाम भारत अगस्त 2023
अगस्त के महीने में भारत और वेस्टइंडीज काफी लंबे समय के बाद किसी मैच का आयोजन हो रहा है । क्रिकेट के चाहने वालो को इस मैच की बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा है । जब बी भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने होती है तो मुकाबला बड़ा कड़ा होता है । दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने लगते है और कई बार तो मैच टाई भी हो चुका है फिर सुपर ओवर में जाकर हार या जीत का फैसला होता है
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच कुल 8 मैच की एक लंबी श्रखला होगी । इनमें से कुछ टेस्ट मैच है कुछ वनडे मैच है और कुछ T20 मैच है । भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की एक लंबी सीरीज है संभावना यह है कि यह सीरीज भारत से बाहर खेली जाएगी ।
वेस्ट इंडीज बनाम भारत
कुल मैच – 8
टेस्ट मैच – 2
वनडे मैच – 3
T 20 मैच – 3
स्थान – भारत से बाहर
क्रिकेट, मूवीज, वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार फ्री देखे डाउनलोड करे
Pikashow app – यहां टच करे(click here)
सितंबर में INDIA ka match kab hai
एशिया कप 2023
दोस्तों इस साल सितंबर के महीने में एशिया कप का आयोजन किया गया है इस एशिया कप में भारत के अलावा पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश अफगानिस्तान आदि देशों की टीम में शामिल होगी अब एशिया कप का क्रिकेट के प्रशंसकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
इस साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के द्वारा किया जा रहा है इसमें कुछ मैच तो पाकिस्तान में होंगे परंतु कुछ मैच पाकिस्तान के बाहर दुबई में होंगे पिछले दिनों ही भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने जाने के लिए साफ मना कर दिया उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच थोड़ी तनाव की स्थिति हो गई थी परंतु बाद में पाकिस्तान को भारत की बात माननी पड़ी और अब भारत के सभी मैच एशिया कप में होंगे वह पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेले जाएंगे।
सबको पता है कि पाकिस्तान की घटिया हरकतों की वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं है और पाकिस्तान में हर दिन होने वाले आत्मघाती हमलों की वजह से वहां पर अपने खिलाड़ियों को भेजना भी सुरक्षा पर सवाल उठाता है इसलिए भारत का पाकिस्तान से बाहर मैच खेलने का निर्णय बिल्कुल सही है ।
मैच – एशिया कप
दिनाक – सितंबर 2023
स्थान – पाकिस्तान और दुबई
अक्टूबर में INDIA ka match kab hai
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सितंबर – अक्टूबर में वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया है इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे । हालांकि अभी इन मैचों की दिनांक फिक्स नहीं हुई है हो सकता है यह मैच आगे कर दिए जाए परंतु अभी तक की जानकारी के अनुसार हम आपको बता रहे हैं । आगे जैसे ही कोई सूचना मिलेगी इस पोस्ट को अपडेट कर दिया जाएगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
कुल मैच – 3
मैच का प्रकार – वनडे मैच
स्थान – भारत
नवंबर में INDIA ka match kab hai
ICC अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप 2023
जी हां दोस्तों इस साल अक्टूबर नवंबर के महीने में आईसीसी वर्ल्ड कप आने वाला है और सभी क्रिकेट प्रेमी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप किसी त्योहार से कम नहीं है।
भारत अब तक दो बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुका है इनमें से एक 1983 में कपिल देव के समय और दूसरा 2011 में महेंद्र धोनी के समय । इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत 2023 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत सकता है । आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत द्वारा किया जाएगा और सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे ।
ICC Man क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023
दिनांक – अक्टूबर से नवंबर
स्थान – भारत
दिसंबर में INDIA ka match kab hai
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दोस्तों इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच काफी सारी मैच सीरीज खेली जा चुकी है आने वाले दिसंबर महीने में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की एक सीरीज है जो कि भारत में ही होने वाली है अब देखना यह है कि इस सीरीज में कौन सी टीम जीतेगी अभी तक मैच का दिनांक तय नहीं किया गया है हो सकता है मैचों को थोड़ा आगे कर दिया जाए ।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
मैच प्रकार – टी 20 मैच
कुल मैच – 5
दिनांक – दिसंबर 2023
स्थान – भारत
जनवरी 2024 में INDIA ka match kab hai
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसी मैच सीरीज का आयोजन हुए बहुत लंबा समय हो गया है इसलिए दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कई मैचों की सीरीज खेली जाएगी यह मैच सीरीज भारत से बाहर खेली जाएगी। इसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच 3 वनडे मैच और तीन T20 मैच खेले जाएंगे। अभी तक इनकी दिनांक तय नहीं हुई है जैसे ही दिनांक ते होगी यह पोस्ट अपडेट कर दी जाएगी ।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
मैच प्रकार – टेस्ट, वनडे और टी 20
कुल मैच – 8
टेस्ट मैच – 2
वनडे मैच – 3
टी 20 मैच – 3
दिनांक – दिसंबर 2023 से जनवरी 2024
स्थान – भारत से बाहर
Live क्रिकेट, Live टीवी, Live स्पोर्ट्स फ्री में देखे डाउनलोड करें
Thop TV – यहां टच करे(click here)
अंतिम शब्द :
दोस्तो अब तो आपको पता चल गया होगा की आने वाले महीनों में INDIA ka match kab hai, हमने 2023 से 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों की जानकारी काफी रिसर्च के बाद यहां लिखी है जैसे ही आने वाले मैचों की दिनांक तय होगी इनकी दिनांक अपडेट कर दी जाएगी ।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले हमारी वेबसाइट पर bell 🔔 बटन दबाकर नोटिफिकेशन ऑन कर दें जिससे हम जैसे ही अगली पोस्ट डालेंगे आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगी ।
अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
Featured image credit – ICC
More –
INDIA ka match kab hai, aaj kiska match hai, aaj ka match kaun jita, kal ka match, india ka agla match kab hai, INDIA ka match kab hai, bharat ka match kab hai, INDIA ka match kab hai, cal ka match kaun jita, INDIA ka match kab hai, kal ka match kon jeeta, aaj ka match kaun jitega, cal ka match, india ka agla match, kal ka match kisne jita, aaj kiska kiska match hai, today match pitch report in hindi, kal match kon jeeta, kal ka ipl match kon jeeta 2022, INDIA ka match kab hai
FAQs :
India ka match kab hai से जुड़े बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न :
भारत का अगला मैच किसके साथ है ?
INDIA ka match kab hai ऑस्ट्रेलिया के साथ ?
।
INDIA ka match kab hai वेस्टइंडीज के साथ ?
।