टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi 13may

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

IPL 2023: LSG Vs SRH Pitch Report In Hindi | सनराइजर्स हैदराबाद Vs लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

Table of contents (विषय सूची)

SRH Vs LSG, 58 Match, IPL 2023

आईपीएल 2023 का 58वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा |

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच मैच 13 मई 2023 को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार्ट होगा मैच का टॉस 3.00 बजे होगा |

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और Jiocinema App पर होगा | Jiocinema app एप पर किसी भी सिम के नेटवर्क से आप फ्री में मैच देख सकते हैं | एवं 12 अलग-अलग भाषाओं में कॉमेंट्री को सुन सकते हैं | और मैच का पांच अलग-अलग एंगल सी View भी देख सकते हैं Jiocinema App बिना से किसी subscription के मैच देख सकते हैं |

IPL points table में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 में से चार मैच जीतकर IPL points table में नौवें स्थान पर है |

लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम 11 में से पांच मैच जीतकर IPL points table में में पांचवें स्थान पर है |

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) :

सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी में सबसे बढ़िया प्रदर्शन राहुल त्रिपाठी कर रहा है | उसके बाद मयंक अग्रवाल ,हैरी ब्रूक कर रहा है | हालांकि टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही निराशाजनक रहा है | परंतु सबसे बढ़िया गेंदबाजी में बात करें तो मयंक मारकंडे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है |

सनराइजर्स हैदराबाद Vs लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों टीमें एक बार इसी IPL में पहले भी आमने-सामने हो चुकी है

दोनों टीमें एक बार इसी IPL में पहले भी आमने-सामने हो चुकी है जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन आठ विकेट खोकर बनाए थे | जवाब में लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम ने 24 बॉल रहते हुए यह मैच 5 विकेट से जीत लिया |

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच कुणाल पांड्या रहे कुणाल पांडे ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए और 23 बोलों में 34 रन की पारी खेली |

आईपीएल के सीजन में क्वालीफाई करने के लिए लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए यह मैच जीतना बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है सनराइजर्स हैदराबाद लगभग पहले ही बाहर हो चुकी है

Ipl 2023, ipl 2023 start date, ipl 2023 start date and time, kal ka ipl match, ipl kese dekhe, Aaj Kiska Match h (आज किसका मैच है), today match pitch report in hindi, today match pitch report hindi, today ipl match pitch report hindi, today ipl match pitch report in hindi, pitch report today match in hindi, www.iplhub.in

IPL 2023 SRH Vs KKR पिछला मुकाबला 19-Apirl 2023

सनराइजर्स हैदराबाद – 228/4 ,
कोलकाता नाइट राइडर्स – 205/7

TATA IPL 2023 के सीजन में 19 अप्रैल 2023 को खेले गए इन दोनों टीमों के पिछला मुकाबला मुकाबला था | जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया था | SRH टीम में हैरी ब्रोक इस सीजन का सबसे तेज शतक जड़ा | वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम भी रिंकू सिंह ने अर्धशतक की पारी खेली थी | यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया था |

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228/4 रन बनाए जो जवाब में कोलकाता की टीम 205/7 रन पर ही बना सकी ,सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया था |

सनराइजर्स हैदराबाद Vs लखनऊ सुपर जायंट्स- 58th Match

Serice IPL 2023

Match  – LSGVs SRH 58th Match

Venue Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad

Time – 03:30 PM

LSG Vs SRH Head To Head(सनराइजर्स हैदराबाद Vs लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड)

  • आईपीएल इतिहास में SRH vs LSG अभी तक 2 बार आमने-सामने हुई है|
  • वही बात करें हाईएस्ट स्कोर की, SRH की टीम का हाईएस्ट स्कोर 157 रन रहा है| जबकि LSG टीम का हाईएस्ट स्कोर 169 रन के रहा है |
  • Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में SRH टीम का लोएस्ट स्कोर 121 रन रहा है जबकि LSG की टीम का 127 रन रहा है |
  • वही बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर की, SRH की टीम का हाईएस्ट स्कोर 121 रन रहा है| जबकि LSG टीम का हाईएस्ट स्कोर 169 रन के रहा है |
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में SRH टीम का लोएस्ट स्कोर 121 रन रहा है जबकि LSG की टीम का 169 रन रहा है |

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Report In Hindi)

आज का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा यहां की पिच संतुलित ट्रैक मानी गई है |

और जैसा कि क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार हैदराबाद की पिच सपाट होने के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाज को सपोर्ट मिलता है |

और यदि बल्लेबाज विकेट पर थोड़ी देर रुक जाए तो पीछे सपाट होने के कारण अच्छे खासे रन भी बना सकता है |

शुरुआती पावरप्ले के अंदर लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे वैसे पीछे धीमा होता जाता है और स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलने लग जाती है |

हालांकि नए बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है और पार्ले में बल्लेबाज अच्छे शॉट खेल सकता है |

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच किसको सपोर्ट करेगी बल्लेबाजी या गेंदबाजी ?

हम बात करें Rajiv Gandhi International Stadium ,Hyderabad में वनडे मैच में Betting and Bowling facts की रिकॉर्ड्स के अनुसार यहां पर कुल 7 Match मैच खेले गए हैं, जहां पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने के chances ज्यादा होते हैं,|

जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के chances कम होते हैं | क्योंकि हमने अंतरराष्ट्रीय मैचों की रिपोर्ट के अनुसार देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 Match में जीते जबकि गेंदबाजी करने वाले टीम को अभी तक 3 Match में जीत मिली |

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड :

Matches Played – 68

Matches Won Batting First – 30 (44.12%)

Matches Won Batting Second – 38 (55.88%)

Matches Won Winning Toss – 23 (33.82%)

Matches Won Losing Toss – 45 (66.18%)

Highest Individual Innings – 126

Best Bowling – 6/12

Highest Team Innings – 231/2 (Sunrisers Hyderabad)

Lowest Team Innings – 80 (Delhi Capitals)

Highest Run Chase Achieved – 160/3 (Mumbai Indians)

Average Runs per Wicket – 25.66

Average Runs per Over – 7.96

Average Score Batting First – 158.41

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मौसम रिपोर्ट (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Weather Report) :

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज का तपमान 35 से 38 डिग्री के आस पास है और बारिश की 9 से 10 प्रतिशत संभावना है 11 किलोमीटर की रफ्तार से हवाई भी के लिए और राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में ओस प्वाइंट तापमान 90% के आस पास का रहेगा |

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मैच टॉस फैक्टर :

मैच टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतकर किसी भी कैप्टन को गेंदबाजी का निर्णय सही साबित हो सकता है हालांकि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड्स की माने तो फोर्स हारने वाली टीम ने 67% मैचों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि तो जीतने वाली टीम को केवल 32% मैचों में जीत मिली है |

IPL winners list, today match pitch report in hindi, today match pitch report hindi, today ipl match pitch report in hindi, pitch report today match in hindi, today ipl match pitch report hindi, https://iplhub.in

 

DC Vs PK Pitch Report In Hindi :

दिल्ली कैपिटल Vs पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 का 59वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच दिल्ली कैपिटल्स के फॉर्म ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा |

दिल्ली वर्सेस पंजाब का यह मैच भारतीय समय अनुसार ठीक 7:30 बजे से स्टार्ट होगा | मैच का टॉस ठीक 7:00 बजे होगा |

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और जिओ सिनेमा एप पर होगा जिओ सिनेमा एप पर 12 अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं और पांच अलग-अलग एंगल से भी देख सकते हैं |

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 में से चार मैच जीतकर IPL points table में दसवें स्थान पर है |

वहीं पंजाब किंग्स की टीम 11 में से 5 में जीत कर आईपीएल फेस्टिवल में आठवें स्थान पर है |

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बार प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा ,परंतु टीम में गेंदबाजी स्पिन गेंदबाजी की कमी के चलते टीम कोई खासा प्रदर्शन नहीं कर सकी |

दिल्ली कैपिटल Vs पंजाब किंग्स IPL 2023, 59th Match :

Series IPL – 2023

Match – DC Vs PBKS 59th Match

Venue – Arun Jaitley Stadium, Delhi

Time – 07:30 PM

DC Vs PBKS Head To Head (दिल्ली कैपिटल Vs पंजाब किंग्स हेड टू हेड) :

आईपीएल इतिहास में PBKS vs DC अभी तक 30 बार आमने-सामने हुई है|

  • जहां पर PBKS की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है | और वही बात करें DC की टीम की तो DC की टीम ने 15 मैचों में सफलता हासिल की है |
  • वही बात करें हाईएस्ट स्कोर की, PBKS की टीम का हाईएस्ट स्कोर 202 रन रहा है| जबकि DC टीम का हाईएस्ट स्कोर 231 रन के रहा है |
  • Punjab Kings और Delhi Capitals की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में PBKS टीम का लोएस्ट स्कोर 68 रन रहा है जबकि DC की टीम का 58 रन रहा है |
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की है | जबकि DC टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है |
  • PBKS टीम को DC टीम के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 5 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है| जबकि DC टीम को PBKS टीम के विरुद्ध 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |
  • वही बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर की, PBKS की टीम का हाईएस्ट स्कोर 195 रन रहा है| जबकि DC टीम का हाईएस्ट स्कोर 231 रन के रहा है |
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए Punjab Kings और Delhi Capitals की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में PBKS टीम का लोएस्ट स्कोर 104 रन रहा है जबकि DC की टीम का 67 रन रहा है |

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium, Delhi Pitch Report In Hindi) :

1883 में बना स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है | जिसकी दर्शक बैठने की क्षमता लगभग 48000 और यह दिल्ली कैपिटल्स टीम का होम ग्राउंड भी है| तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहेगी |

पिच रिपोर्ट :-

दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो यह पिच की बाउंड्री लगभग 68 मीटर की है जोकि अन्य स्टेडियम के हिसाब से काफी छोटी है | तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा बल्ले बल्ले होने के चांसेस है बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर IPL में एवरेज स्कोर 170 के आस पास पहुंच जाता है |

आईपीएल रिकॉर्ड्स के अनुसार 78 मैचों में 42 बार रन ches करने वाली टीम में जीते हैं |जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैचों में विनर रही है |

दिल्ली कैपिटल्स की टीम होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहिए आईपीएल 2023 में पहली जीत की तलाश में उतरेगी |

वही बात करी T20 इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार पहली पारी का एवरेज स्कोर लगभग 140 रन का है , जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 133 रन का है |

Arun Jaitley Stadium Match Toss | अरुण जेटली स्टेडियम मैच टॉस :

अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस फैक्ट्री की बात करी तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना किसी भी टीम सही निर्णय साबित होगा | क्योंकि बाउंड्री छोटे होने के कारण एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और दूसरी पारी में रन चेंज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है |

जानिए अरुण जेटली स्टेडियम की पिच किसको सपोर्ट करेगी बल्लेबाजी गेंदबाजी ?

तो दोस्तों हम बात करें Betting and Bowling facts की तो टेस्ट मैच की रिकॉर्ड्स के अनुसार यहां पर कुल 37 Match मैच खेले गए हैं, जहां पर गेंदबाजी करने वाली टीम को टेस्ट मैच में जीत मिलने के chances ज्यादा होते हैं, जबकि बल्लेबाजी करने वाली टीम के chances कम होते हैं |

क्योंकि हमने ऊपर दिए गए टेस्ट मैच रिकॉर्ड्स में देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मात्र 6 Match में जीते मिली, जबकि Arun Jaitley Stadium Delhi में गेंदबाजी करने वाले टीम को 14 Match में जीत मिली |

हम बात करें Arun Jaitley Stadium Delhi में वनडे मैच में Betting and Bowling facts की रिकॉर्ड्स के अनुसार यहां पर कुल 28 Match मैच खेले गए हैं, जहां पर गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने के chances ज्यादा होते हैं, जबकि बल्लेबाजी करने वाली टीम के chances कम होते हैं |

क्योंकि हमने ऊपर दिए गए वनडे मैच रिकॉर्ड्स में देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मात्र 13 Match में जीते जबकि गेंदबाजी करने वाले टीम को अभी तक 14 Match में जीत मिली |

हम बात करें T20 मैच Betting and Bowling facts की T20 मैच रिकॉर्ड्स के अनुसार यहां पर कुल 13 Match मैच खेले गए हैं, जहां पर गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने के chances ज्यादा होते हैं, जबकि बल्लेबाजी करने वाली टीम के chances कम होते हैं |

क्योंकि हमने ऊपर दिए गए T20 मैच रिकॉर्ड्स में देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 Match में जीते जबकि गेंदबाजी करने वाले टीम को अभी तक 4 Match में जीत मिली |

अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड :

Matches Played – 81

Matches Won Batting First – 35 (43.21%)

Matches Won Batting Second – 45 (55.56%)

Matches Won Winning Toss – 44 (54.32%)

Matches Won Losing Toss – 36 (44.44%)

Matches with No Result – 1 (1.23%)

Best Bowling – 5/13

Highest Team Innings – 231/4 (Delhi Capitals)

Lowest Team Innings – 83 (Delhi Capitals)

Highest Run Chase Achieved – 185/6 (Delhi Capitals)

Average Runs per Wicket – 27.06

Average Runs per Over – 8.31

Average Score Batting First – 161.95

अरुण जेटली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium, Delhi Weather Report) :

दिन के समय का तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास रहेगा | और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तापमान गिरता जाएगा और 20 से 26 डिग्री के आसपास होगा | बारिश की कोई संभावना नहीं है | मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (DC VS MI) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी | दोनों की टीम को आईपीएल 2023 में पहली जीत की तलाश होगी |

अरुण जेटली स्टेडियम मैच टॉस फैक्टर :

दिल्ली कैपिटल इस मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में एवरेज ज्यादा हाई स्कोरिंग नहीं रहा लगभग अरुण जेटली स्टेडियम में आउटफिट तेज होने के कारण टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही निर्णय होगा |

DC Vs PBKS की संभावित Playing 11 (ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन )

दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11

  1. वार्नर (कप्तान)
  2. फिलिप साल्ट (विकेटकीपर)
  3. मिचेल मार्श
  4. रिले रोसौव
  5. अक्षर पटेल
  6. अमन हाकिम खान
  7. रिपल पटेल
  8. ललित यादव
  9. कुलदीप यादव
  10. खलील अहमद
  11. इशांत शर्मा

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11

  1. प्रभसिमरन सिंह
  2. शिखर धवन (कप्तान)
  3. भानुका राजपक्षे
  4. लियाम लिविंगस्टोन
  5. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  6. सैम क्यूरन
  7. शाहरुख खान
  8. हरप्रीत बराड़
  9. ऋषि धवन
  10. राहुल चाहर
  11. अर्शदीप सिंह

Delhi Capitals IPL 2023 अब तक का प्रदर्शन

  • लखनऊ सुपर जायंट्स – 193/6, दिल्ली कैपिटल – 143/9, Lucknow Super Giants won by 50 runs

 

  • दिल्ली कैपिटल – 162/8, गुजरात टाइटन्स – 163/4, Gujarat Titans won by 6 wkts

 

  • राजस्थान रॉयल्स – 199/4, दिल्ली कैपिटल – 142/9, Rajasthan Royals won by 57 runs

 

  • दिल्ली कैपिटल – 172/10, मुंबई इंडियंस – 173/4, Mumbai Indians won by 6 wkts

 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 174/6, दिल्ली कैपिटल – 151/9, Royal Challengers Bangalore won by 23 runs

 

  • कोलकाता नाइट राइडर्स – 127/10, दिल्ली कैपिटल – 128/6, Delhi Capitals won by 4 wkts

 

  • दिल्ली कैपिटल – 144/9, सनराइजर्स हैदराबाद – 137/6, Delhi Capitals won by 7 runs

 

  • सनराइजर्स हैदराबाद – 197/6, दिल्ली कैपिटल – 188/6, Sunrisers Hyderabad won by 9 runs

 

  • दिल्ली कैपिटल – 130/8, गुजरात टाइटन्स – 125/6, Delhi Capitals won by 5 runs

 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 181/4, दिल्ली कैपिटल – 187/3, Delhi Capitals won by 7 wkts

 

  • चेन्नई सुपर किंग्स – 167/8, दिल्ली कैपिटल – 140/8, Chennai Super Kings won by 27 runs

 

Punjab Kings IPL 2023 अब तक का प्रदर्शन

 

  • पंजाब किंग्स – 191/5 , कोलकाता नाइट राइडर्स – 146/7, Punjab Kings won by 7 runs (DLS method)

 

  • पंजाब किंग्स – 197/4 , राजस्थान रॉयल्स – 192/7, Punjab Kings won by 5 runs

 

  • पंजाब किंग्स – 143/9 , सनराइजर्स हैदराबाद – 145/2, Sunrisers Hyderabad won by 8 wkts

 

  • पंजाब किंग्स – 153/8 , गुजरात टाइटन्स – 154/4, Gujarat Titans won by 6 wkts

 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स – 159/8 , पंजाब किंग्स – 108/4, Punjab Kings won by 2 wkts

 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 174/4 , पंजाब किंग्स – 150/10, Royal Challengers Bangalore won by 24 runs

 

  • पंजाब किंग्स – 214/8 , मुंबई इंडियंस – 201/6, Punjab Kings won by 13 runs

 

  • लखनऊ सुपर जायंट्स – 257/5 , पंजाब किंग्स – 201/10, Lucknow Super Giants won by 56 runs

 

  • चेन्नई सुपर किंग्स – 200/4 , पंजाब किंग्स – 201/6, Punjab Kings won by 4 wkts

 

  • पंजाब किंग्स – 214/3 , मुंबई इंडियंस – 216/4, Mumbai Indians won by 6 wkts

 

  • पंजाब किंग्स – 179/7 , कोलकाता नाइट राइडर्स – 182/5, Kolkata Knight Riders won by 5 wkts

दोस्तों आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले । धन्यवाद